¡Sorpréndeme!

Caught in Camera | Gujarat के जंगल में शेर खा रहा था घास |Indian Lion Eating Grass - Vegetarian Lion

2019-08-29 1 Dailymotion

आपने आमतौर पर सुना होगा कि शेर कभी घास नहीं खाता, लेकिन यह वीडियो देखने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि शेर भी घास खाते हैं। यह वीडियो गुजरात के गिर के जंगल का है। जहां एक शेर घास चर रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार कभी -कभार शेर घास खाते हैं। जब शेर के पेट में खराबी होती है तब शेर घास खाते हैं। उसके बाद शेर उल्टी करते हैं, जिसके बाद उन्हें राहत महसूस होती है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।